बुंदेलखंड : शराब के आदी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Bundelkhand: Alcohol addicted youth commits suicide by hanging
बुंदेलखंड : शराब के आदी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
बुंदेलखंड : शराब के आदी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

चित्रकूट, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के अगरहुडा गांव में गुरुवार को शराब पीने के आदी एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है।

रैपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमेशचन्द्र ने बताया, गुरुवार सुबह अगरहुडा गांव में तालाब के किनारे युवक जितेंद्र (23) का शव पेड़ से फांसी के फंदे से लटका बरामद किया गया है।

मृत युवक के परिजनों के हवाले से उन्होंने बताया कि युवक राजस्थान में रहकर मजदूरी करता था और वह लॉकडाउन से पहले गांव आया था। वह शराब पीने का आदी था और अत्यधिक शराब पीने से मना करने पर ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

एसएचओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

-- आईएएनएस

Created On :   1 May 2020 12:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story