बुंदेलखंड : अधेड़ की गोली मारकर हत्या

Bundelkhand: Elderly shot dead
बुंदेलखंड : अधेड़ की गोली मारकर हत्या
बुंदेलखंड : अधेड़ की गोली मारकर हत्या

बांदा (उप्र), 5 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के निवाईच गांव में शराब ठेके खुलते ही सोमवार आधी रात शराबी युवकों ने एक अधेड़ की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने मंगलवार को बताया, निवाईच गांव में सोमवार रात करीब एक बजे प्रभात सिंह और उसका दोस्त शिवम सड़क किनारे बहोरीलाल (55) के दरवाजे में बैठकर तेज आवाज में बातें कर रहे थे। आवाज सुनकर अपने घर के अंदर सो रहे बहोरीलाल बाहर निकल कर दोनों को दरवाजे से चले जाने के लिए कहा। इसी से नाराज होकर इनमें से किसी युवक ने उसपर तमंचे से गोली चला दी।

उन्होंने बताया, गंभीर रूप से घायल बहोरीलाल को परिजन इलाज के लिए अस्पताल लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई।

एएसपी ने बताया कि इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मृतक के बेटे दुर्गेश ने बताया, प्रभात और शिवम शराब के नशे में एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे थे। पिता जी ने उन्हें गाली देने से मना किया और यहां से जाने के लिए कहा। पहले दोनों ने पिता जी को गाली दी, फिर प्रभात ने तमंचे से गोली मार दी।

दुर्गेश ने बताया कि दोनों युवकों से उनकी कोई रंजिश नहीं है, सिर्फ शराब के नशे में हत्या की है।

-- आईएएनएस

Created On :   5 May 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story