दिल्ली से हिमाचल के लिए शुरू नहीं हुई है बस सेवा

Bus service has not started from Delhi to Himachal
दिल्ली से हिमाचल के लिए शुरू नहीं हुई है बस सेवा
दिल्ली से हिमाचल के लिए शुरू नहीं हुई है बस सेवा

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के मंडी हाउस स्थित हिमाचल भवन से हिमाचल के लिए बस चलाए जाने की झूठी अफवाह फैलाई गई। ऐसी अफवाहों के सामने आते ही हिमाचल भवन ने बस सेवा शुरू किए जाने का खंडन किया है।

नई दिल्ली स्थित हिमाचल भवन के प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कंडू ने कहा, लॉकडाउन के कारण वर्तमान में अंतरराज्यीय परिवहन सेवाओं पर प्रतिबंध है और हिमाचल प्रदेश सरकार की दिल्ली से हिमाचल तक बस सेवा शुरू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

उन्होंने कहा, जनता को सलाह दी गई है कि वे इस बारे में किसी भी अफवाह का शिकार न हों और उन्हें बस बुकिंग के लिए अग्रिम धनराशि की पेशकश करने के लिए भी आगे नहीं आना चाहिए।

संजय कुंडू ने कहा, ऐसी खबरें सामने आईं हैं कि हैकर्स जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के लिए बस बुकिंग की पेशकश कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, किसी भी कीमत पर लोगों को अपने बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड खाते किसी को भी पैसे नहीं देने चाहिए।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच गुमराह किए जाने पर मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार को हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य जाने के लिए इकट्ठा हुए। इन लोगों को यहां से हटने के लिए कहा गया, लेकिन इनके अड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में किया जा सका।

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास जमा होने वाले सैकड़ो प्रवासी मजदूरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Created On :   17 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story