आगरा की पॉश कॉलोनी में कारोबारी की गोली मारकर हत्या

Businessman shot dead in Agras posh colony
आगरा की पॉश कॉलोनी में कारोबारी की गोली मारकर हत्या
आगरा की पॉश कॉलोनी में कारोबारी की गोली मारकर हत्या

आगरा, 27 अगस्त (आईएएनएस)। आगरा की पॉश कमला नगर कॉलोनी में बाइक पर सवार तीन लोगों ने 44 वर्षीय एक व्यापारी ललित काठपाल की उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी।

व्यापारी पर हमला बुधवार शाम को हुआ। पीड़ित के भाई रिंकू ने पुलिस को बताया कि काठपाल एक बैग लेकर बाइक पर घर जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर आए तीन लोगों ने उस बैग को छीन लिया, उन पर एक गोली चलाई जिससे उसके भाई की मौत हो गई। परिवार के अनुसार जिस बैग को छीना गया उसमें पैसे नहीं थे बल्कि टिफिन था।

परिवार घाटिया बाजार में एक साइकिल-रिक्शा असेंबलिंग यूनिट चलाता है। जब ये घटना हुई उस वक्त दोनों भाई अपना प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे थे।

रिंकू ने पुलिस को बताया, हथियारबंद बदमाशों ने ललित के पैर पर लाठी से वार किया, जिससे वह असंतुलित हो गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। जब मैं मदद के लिए चिल्लाया तो उन्होंने मेरे भाई पर गोली चला दी।

ललित को एस.एन. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के कुछ ही मिनट बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा कि इस मामले को सुलझाने के लिए एक टीम गठित की गई है।

कमला नगर कॉलोनी में 18 अगस्त को एक नया पुलिस स्टेशन खोला गया था। इस कॉलोनी के अधिकांश रहवासी व्यापारी हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   27 Aug 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story