कनाडा के PM ट्रूडो पहुंचे इंडिया, कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो नई दिल्ली पहुंच गए हैं। कनाडा के पीएम अपने परिवार के साथ 7 दिनों के भारत के दौरे पर हैं। पीएम मोदी द्वारा आमंत्रित किए जाने के बाद कनाडा के पीएम का यह पहला दौरा है। कनाडाई पीएम की यात्रा का मकसद भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय संबंधो समेत कारोबार का मजबूती प्रदान करना है, इसमें कारोबार, निवेश, ऊर्जा, विज्ञान, उच्च शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, स्किल डेवलपमेंट और अच्छी नौकरियां पैदा करने को लेकर समझौता होने की उम्मीद है।
कनाडा पीएम 17 से 23 फरवरी तक की भारत की यात्रा पर यहां आए हैं। हवाई अड्डे पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उनकी अगवानी की। उनके साथ उनकी पत्नी, तीन बच्चे और एक बड़ा आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। इस दौरान वह आर्थिक भागीदारी समझौते पर भारत के प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे। दिल्ली के अलावा आगरा, अमृतसर, अहमदाबाद और मुंबई भी जाएंगे। वहीं वह ताजमहल का दीदार करने के साथ ही हरमंदिर साहिब और गुजरात में स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन भी करने जाएंगे।
भारत की यात्रा पर आने के लिए उड़ान भरने से पहले 46 वर्षीय कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ट्रिप अच्छी नौकरियां पैदा करने और दोनों देशों के लोगों के बीच के गहरे रिश्ते को मजबूत करने पर फोकस होगा। पीएम मोदी के साथ उनके कैबिनेट के सिख मंत्री भी आए हैं। व्यस्त दौरे के बीच पीएम ट्रूडो ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया। उनके साथ प्रतिनिधि मंडल भी अगले सात दिनों तक भारत में रहेंगे। बता दें कि उनकी इस यात्रा से पहले इसी सप्ताह दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की यहां बैठक हुई है जिसमें रक्षा और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए सहयोग बढ़ाने के अलावा व्यापार और निवेश संबंधों को विस्तार देने पर चर्चा हुई।
Prime Minister Justin Trudeau, accompanied by Ms. Sophie Grégoire Trudeau and their children, begins a visit to India, with stops in Agra, Ahmedabad, Mumbai, Amritsar and New Delhi. pic.twitter.com/9byZoI3Oxl
— CanadianPM (@CanadianPM) 16 February 2018
ट्रूडो प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली भारत यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ एक साल के दौरान भारत में कनाडा का निवेश 15 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। मुक्त व्यापार करार से वहां के और भी निवेशक भारत में निवेश करने को अधिक इच्छुक होंगे। माना जा रहा है कि कनाडा के कई पेंशन कोष भी भारत में निवेश के इच्छुक हैं।
Created On :   17 Feb 2018 9:47 PM IST