उप्र के बस्ती में कार नदी में गिरी, तीन की मौत
- उप्र के बस्ती में कार नदी में गिरी
- तीन की मौत
बस्ती, 11 नवम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्थित कुआनो नदी पर बने अमहट पुल की रेलिंग तोड़ती हुई बेकाबू कार नदी में गिर गई। जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर तेज रफ्तार जा रही एक कार अचानक से बेकाबू होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे कुआनो नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 3 लोगों मौत हो गयी। कार से निकाले गए दो अन्य घायल हैं। उन्हें बस्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बस्ती में हाइवे पर अमहट पुल के पास पहुंचे थे कि अचानक कार बेकाबू हो गई। 100 से 120 की स्पीड में कार रेलिंग तोड़ते हुए नीचे नदी में जा गिरी। हादसा देख राहगीर दौड़ पड़े। चूंकि घटनास्थल बस्ती शहर से सटा था, लिहाजा कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टीएसआई समेत अन्य लोगों ने नदी में उतरकर कार का शीशा तोड़ा और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। यह लोग एक ही कार में सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वीकेटी/एएनएम
Created On :   11 Nov 2020 9:00 PM IST