जंगलों को बचाने मुंबई मेट्रो का कार-शेड स्थानांतरित किया जाएगा : मुख्यमंत्री

Car-shed of Mumbai Metro to be shifted to save forests: Chief Minister
जंगलों को बचाने मुंबई मेट्रो का कार-शेड स्थानांतरित किया जाएगा : मुख्यमंत्री
जंगलों को बचाने मुंबई मेट्रो का कार-शेड स्थानांतरित किया जाएगा : मुख्यमंत्री
हाईलाइट
  • जंगलों को बचाने मुंबई मेट्रो का कार-शेड स्थानांतरित किया जाएगा : मुख्यमंत्री

मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा की है कि आरे कॉलोनी क्षेत्र के जंगलों को बचाने के लिए मुंबई मेट्रो के प्रस्तावित कार-शेड को नए स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

ठाकरे ने कहा, हमने कंजुरमार्ग में सरकारी जमीन पर कार-शेड का निर्माण करने का फैसला किया है, इससे सरकारी खजाने पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। साथ ही आरे कॉलोनी में एक इमारत बनाने पर किया गया खर्च भी बेकार नहीं जाएगा और उसका उपयोग किसी अन्य काम में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि पिछले महीने घोषित की गई 600 एकड़ जमीन के अलावा 200 एकड़ और जमीन आरे कॉलोनी के जंगलों के लिए आरक्षित की जाएगी।

ठाकरे ने कहा कि इसके आदेश कल रात जारी कर दिए गए हैं और 800 एकड़ का ये नया वन क्षेत्र शहर के पर्यावरण के लिए एक वरदान की तरह होगा।

इसके साथ ही मुंबई का मौजूदा वन क्षेत्र 103 वर्ग किमी से 106 वर्ग किमी हो जाएगा।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   11 Oct 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story