बदला लेने के लिए फूंक डालते थे कार, मोटरसाइकिलें

Cars, motorcycles used to burn for revenge
बदला लेने के लिए फूंक डालते थे कार, मोटरसाइकिलें
बदला लेने के लिए फूंक डालते थे कार, मोटरसाइकिलें

नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे सिरफिरों को गिरफ्तार किया है, जो बदला लेने के लिए घरों के बाहर खड़ी कार, मोटरसाइकिलों में आग लगा देते थे। गिरफ्तार बदमाश रोहिणी जिले के कंझावला इलाके के रहने वाले हैं।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाशों के नाम आकाश और कुलदीप हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि कॉलोनी में रहने वाले एक आदमी की शिकायत पर दोनों को जेल भेज दिया गया था। इससे दोनों चिढ़ गए थे। बदला लेने के लिए दोनों ने घरों के बाहर खड़ी कार, मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने उन सभी वाहन मालिकों से भी शिकायतें ले ली हैं, जिनके वाहनों को इन दोनों ने आग के हवाले किया था।

-- आईएएनएस

Created On :   28 Sept 2019 12:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story