उप्र : जश्न मनाने के लिए फायरिंग करने वाले 3 लोगों पर केस दर्ज
- उप्र : जश्न मनाने के लिए फायरिंग करने वाले 3 लोगों पर केस दर्ज
प्रतापगढ़ (उप्र), 19 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 3 लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास के 2 मामले दर्ज किए गए हैं।
प्रतापगढ़ पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में घटनाएं कहां हुईं हैं, हमने वीडियो साक्ष्य के आधार पर आईपीसी की धारा 307 और 286 के तहत 2 एफआईआर दर्ज की हैं।
प्रतापगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही दोनों घटनाओं का ब्योरा हासिल करने की कोशिश भी की जा रही है।
एसपी ने कहा कि पुलिस अपराधियों के हथियारों को जब्त करेगी, साथ ही उनके शस्त्र लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे।
बता दें कि पहला मामला आवास विकास कॉलोनी के प्रिंस सिंह का है, जिसने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से बिना अनुमति के जश्न में फायरिंग की थी।
दूसरे मामले में सदर बाजार क्षेत्र में दो भाइयों अमन सिंह और गुड्डू सिंह ने जश्न के लिए फायरिंग की थी। एफआईआर में कहा गया है कि उनके इस काम से उस क्षेत्र के निवासियों में बेचैनी और डर पैदा हुआ।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   19 Nov 2020 12:00 PM IST