दिल्ली के ओखला मंडी में भीड़ जुटाने के मामले में पूर्व सांसद पप्पू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। देशव्यापी बंदी के बीच मंगलवार को दिल्ली के ओखला मंडी पर हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर जुट गये। इन सभी मजदूरों ने बिहार के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में ओखला सब्जी मंडी के पास कैप्टन गौर मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में जमकर प्रदर्शन किया। मजदूर घर भेजे जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं गई।
लिहाजा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब दिल्ली पुलिस ने अमर कॉलोनी थाने में पूर्व सांसद पप्पू यादव और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में दर्ज किया गया है।
ध्यान रहे कि मंगलवार को ओखला मंडी पर 200 से 250 प्रवासी मजदुर जुट गए थे। इन लोगों ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे मजदूर घर वापसी के लिये इंतजाम कराए जाने की मांग कर रहे थे।
इस मौके पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वे उन सब को घर पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। यदि सरकार के पास रेलवे का किराया नहीं है तो वह किराया देने के लिए तैयार हैं। बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद मजदूरों ने इस धरने को खत्म कर दिया, लेकिन पुलिस अब प्रदर्शन की वीडियो फुटेज की जांच कर रही है।
Created On :   13 May 2020 1:31 PM IST