जीवीके चेयरमैन, बेटे पर 705 करोड़ रुपए की अनियमितता को लेकर मामला दर्ज

Case filed against GVK chairman, son for irregularities of Rs 705 crore
जीवीके चेयरमैन, बेटे पर 705 करोड़ रुपए की अनियमितता को लेकर मामला दर्ज
जीवीके चेयरमैन, बेटे पर 705 करोड़ रुपए की अनियमितता को लेकर मामला दर्ज
हाईलाइट
  • जीवीके चेयरमैन
  • बेटे पर 705 करोड़ रुपए की अनियमितता को लेकर मामला दर्ज

मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। सीबीआई ने जीवीके ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन गणपति वेंकट कृष्णा रेड्डी और उनके बेटे जी.वी. संजय रेड्डी, जो मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं, सहित अन्य पर हवाई अड्डे के संचालन में 705 करोड़ रुपये की कथित अनियमितता को लेकर मामला दर्ज किया है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुसार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एएआई) ने जीवीके एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ मुंबई हवाई अड्डे के उन्नयन और रखरखाव के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप फर्म मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के तहत एक संयुक्त उद्यम का गठन किया था।

एफआईआर में कहा गया है कि 4 अप्रैल, 2006 को एएआई ने एमआईएएल के साथ मुंबई हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण, रखरखाव, संचालन और रखरखाव के लिए एक समझौता किया था।

अधिकारियों ने कहा, यह आरोप है कि एमआईएएल में जीवीके समूह के प्रमोटरों ने अपने अधिकारियों और एएआई के अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलकर अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हुए धन को लेकर अनियमितता बरती है।

एमआईएएल जीवीके ग्रुप, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और कुछ विदेशी कंपनियों का संयुक्त उद्यम है।

Created On :   2 July 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story