बेंगलुरू में लॉकडाउन के दौरान रिश्वतखोरी के लिए पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज
बेंगलुरू, 22 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने लॉकडाउन के दौरान सिगरेट वितरकों से रिश्वत लेने के आरोप में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) टी. सुनील कुमार ने आईएएनएस को बताया, हमने एसीपी प्रभु शंकर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
शंकर के खिलाफ आरोप लगे थे कि उन्होंने लॉकडाउन के बीच कुछ सिगरेट वितरकों से रिश्वत ली थी। इसके बाद पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (डीजी एंड आईजी) प्रवीण सूद ने इस शिकायत को एसीबी के पास भेज दिया था।
कुमार ने कहा, सिटी पुलिस द्वारा सौंपी गई एक रिपोर्ट के आधार पर, 25 लाख रुपये की रिश्वत जब्त की गई है। सिटी पुलिस ने जांच की और उसके बाद पैसे जब्त किए।
पुलिस ने सूद को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसे आगे की जांच के लिए एसीबी टीम को सौप दिया गया है।
Created On :   22 May 2020 4:30 PM IST