PNB फ्रॉड मामले में ऑडिटर की गिरफ्तारी, नीरव-मेहुल को ब्लू कॉर्नर नोटिस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीबीआई ने बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के इंटरनल चीफ ऑडिटर को गिरफ्तार कर लिया है। ऑडिटर एमके शर्मा के पास पीएनबी के ब्रैडी हाउस ब्रांच के ऑडिटिंग सिस्टम और उससे जुड़े कामों पर निगरानी रखने का काम था। वहीं PNB महाघोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को लुकआउट नोटिस/ब्लू कॉर्नर जारी किया गया है। ये नोटिस ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) की गुजारिश पर जारी किया है। बता दें कि देश के बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े घोटाले के खुलासे के बाद डायमंड किंग नीरव मोदी और गीतंजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी के खिलाफ सीबीआई की तरफ से शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी।
मुंबई कोर्ट में किया जाएगा पेश
CBI ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के चीफ ऑडिटर एमके शर्मा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए ऑडिटर एमके शर्मा चीफ मैनेजर रैंक के अधिकारी (पीएनबी के स्केल 4 स्तर के अफसर) हैं। शर्मा को गुरुवार को मुंबई कोर्ट में पेश किया जाएगा। एमके शर्मा के पास पीएनबी के ब्रैडी हाउस ब्रांच के ऑडिटिंग सिस्टम और उससे जुड़े कामों पर निगरानी रखने का काम था। साथ ही किसी भी तरह की अनियमितता के बारे में जोनल ऑडिट ऑफिस को रिपोर्ट करना था। इस मामले में किसी ऑडिटर की यह पहली गिरफ्तारी है। सीबीआई फिलहाल ऑडिटर से पूछताछ कर रही है।
नीरव-मेहुल को लुकआउट नोटिस
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी इस घोटाले का मुख्य आरोपी हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की पहल पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने फ्रॉड के मुख्य आरोपी के खिलाफ लुकआउट/ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है। विदेश मंत्रालय इससे पहले नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट रद्द कर चुका है। सीबीआई लगातार बैंक अफसरों और नीरव मोदी की कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।
दीवालिया घोषित करने की अर्जी
दूसरी ओर पंजाब नेशनल बैंक में 12700 करोड़ से ज्यादा के घोटाले को अंजाम देने वाले नीरव मोदी अपनी कंपनी को दिवालिया घोषित कराना चाहते है। नीरव मोदी की फ्लैगशिप कंपनी फायर स्टार डायमंड ने दिवालिया घोषित किए जाने की अर्जी अमेरिका में दी है। कंपनी ने ये अर्जी अमेरिका में बैंकरप्सी नियम के चैप्टर 11 के तहत दी है।
Created On :   28 Feb 2018 11:05 PM IST