टॉटेम इंफ्रास्ट्रक्चर ने लगाया 8 बैंकों को 1395.43 करोड़ का चूना, CBI ने दर्ज की FIR

CBI files case against Totem Infrastructure for cheating 8 banks of Rs 1,394 cr
टॉटेम इंफ्रास्ट्रक्चर ने लगाया 8 बैंकों को 1395.43 करोड़ का चूना, CBI ने दर्ज की FIR
टॉटेम इंफ्रास्ट्रक्चर ने लगाया 8 बैंकों को 1395.43 करोड़ का चूना, CBI ने दर्ज की FIR

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैंकों के साथ फ्रॉड करने के मामले लगातार सामने आ रहे है। पहले पंजाब नेशनल बैंक में 12600 करोड़ रुपए का घोटाला उजागर हुआ, फिर 3700 करोड़ रुपए का रोटोमेक घोटाला, कनिष्क ज्वैलर का 824 करो़ड़ रुपए का घोटाला और अब टॉटेम इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का 1395.43 करोड़ का घोटाला सामने आया है। इस मामले में कंपनी के प्रमोटर और डायरेक्टर सलालिथ टॉट्टेमपुड़ी और कविता टॉट्टेमपुड़ी के खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्ज की है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से की गई शिकायत के बाद ये FIR दर्ज हुई है। कंपनी के डायरेक्टर और प्रमोटर अभी कहा है ये ना तो बैंक को पता है न ही CBI को।

30 जून 2012 को किया गया था NPA घोषित
यूनियन बैंक की तरफ से CBI को की गई शिकायत में कहा गया है, 8 बैंको के समूह से कारोबारी सलालिथ टॉट्टेमपुड़ी और कविता टॉट्टेमपुड़ी ने लोन लिया था। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से कारोबारी ने 303.84 करोड़ का लोन लिया था जबकि बैंकों के समूह का कुल देखे तो ये रकम 1394.43 करोड़ रुपए की होती है। शिकायत में CBI को बताया गया है कि कंपनी को दिए गए इस लोन को 30 जून 2012 को, लोन और ब्याज की किश्त चुकाने में डिफॉल्ट होने के बाद, एनपीए घोषित कर दिया गया था। बैंक का दावा है कि कंपनी ने उससे कर्ज लेने के बाद फंड डायवर्ट किया है। वहीं अपना घाटा दिखाने के लिए कंपनी ने अपने खर्च और सैलरी को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया। बैंक का कहना है कि डिफॉल्ट करने के बाद से कंपनी के प्रमोटर्स फरार हैं। बता दें कि टॉटेम इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड भारत में राजमार्गों, रेलवे लाइनों, सिंचाई परियोजनाओं, बिजली परियोजनाओं, और शहरी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण का कार्य करती है। 

ये बैंक भी बने हैं ठगी के शिकार
गौरतलब है कि, इससे पहले बुधवार को कनिष्क गोल्ड का 14 सरकारी और निजी बैंकों से 824.15 करोड़ रुपए का डिफॉल्ट करने का मामला सामने आया था। कर्ज लेने की शुरूआत साल 2007 से की गई थी। साल दर साल बैंकों ने कनिष्क गोल्ड की क्रेडिट लिमिट और कैपिटल लोन लिमिट बढ़ाते चल गई। ब्याज को मिलाकर अब ये कर्ज बढ़कर 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो गया है। इस मामले को लेकर SBI ने CBI को शिकायत की थी। 25 जनवरी 2018 को सीबीआई को लिखे एक लेटर में एसबीआई ने कहा था कि कनिष्क गोल्ड, रिकॉर्ड को बदलने की कोशिश कर रहा है और रातोंरात दुकानें बंद की जा रही है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक को 12600 करोड़ का फ्रॉड और 3700 करोड़ का रोटोमेक घोटाला भी सामने आ चुका है।      

 

Created On :   22 March 2018 9:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story