सीबीआई ने एजेंसी के पूर्व प्रमुख अश्विनी कुमार के निधन पर शोक जताया

CBI mourns the death of former agency chief Ashwini Kumar
सीबीआई ने एजेंसी के पूर्व प्रमुख अश्विनी कुमार के निधन पर शोक जताया
सीबीआई ने एजेंसी के पूर्व प्रमुख अश्विनी कुमार के निधन पर शोक जताया
हाईलाइट
  • सीबीआई ने एजेंसी के पूर्व प्रमुख अश्विनी कुमार के निधन पर शोक जताया

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को अपने पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया। कुमार बुधवार को शिमला में अपने आवास पर मृत पाए गए थे।

सीबीआई के प्रवक्ता आर. के. गौर ने एक बयान में कहा, सीबीआई, पूर्व सीबीआई निदेशक कुमार के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी है। सीबीआई शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रदान करती है।

उन्होंने इस दुख की घड़ी में पूर्व शीर्ष अधिकारी के परिवार को ताकत और मजबूती प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।

गौर ने कहा कि सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने भी पूर्व एजेंसी प्रमुख के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना पर शोक संतप्त परिवार के साथ हमारी भावनाएं हैं। गौर ने कहा, उनकी आत्मा को शांति मिले।

गौर ने कहा कि 1973 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी कुमार ने दो अगस्त, 2008 को सीबीआई के निदेशक का पद संभाला और 30 नवंबर 2010 को सेवानिवृत्त हुए।

1963 में एजेंसी के गठन के बाद से वह उइक के 24वें निदेशक थे।

गौर ने कहा कि सीबीआई में निदेशक के रूप में शामिल होने से पहले, कुमार दो साल के लिए हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भी रहे थे।

उन्होंने कहा, कुमार को 1989 में पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस और 1999 में राष्ट्रपति पुलिस मेडल फॉर डिस्ट्रिक्ट सर्विस से सुशोभित किया गया था।

पूर्व सीबीआई प्रमुख को शिमला में बुधवार शाम अपने आवास पर मृत पाए गए थे।

एकेके/एसजीके

Created On :   9 Oct 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story