सीबीआई ने तेदेपा के पूर्व विधायक के 25 ठिकानों पर छापे मारे

CBI raids 25 bases of former TDP MLA
सीबीआई ने तेदेपा के पूर्व विधायक के 25 ठिकानों पर छापे मारे
सीबीआई ने तेदेपा के पूर्व विधायक के 25 ठिकानों पर छापे मारे
हाईलाइट
  • सीबीआई ने तेदेपा के पूर्व विधायक के 25 ठिकानों पर छापे मारे

अमरावती, 20 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अवैध चूना पत्थर खनन मामले में गुरुवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले और हैदराबाद में 25 स्थानों पर छापा मारा, जिसमें गुरजला के पूर्व विधायक यारापीनेनी श्रीनिवास राव और सहयोगियों के घर भी शामिल हैं।

सीबीआई ने एक बयान में कहा कि तलाशी के दौरान कई गुप्त दस्तावेज, मोबाइल फोन, भौतिक वस्तुएं और नकदी बरामद की गई हैं।

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के पूर्व विधायक राव (55) के अलावा, सीबीआई ने मामले से जुड़े 17 और लोगों के ठिकानों पर भी छापा मारा है।

बयान में कहा गया, सीबीआई ने आंध्र प्रदेश के सीबीसीआईडी से अवैध चूना पत्थर खनन के 17 मामलों को संभाला और 26 आरोपियों के खिलाफ 26 अगस्त, 2020 को मामला दर्ज किया था।

प्रमुख जांच एजेंसी के अनुसार, राव और अन्य आरोपियों ने चूना पत्थर के अवैध रूप से और अनधिकृत खनन, उत्खनन और परिवहन का संचालन किया।

सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि पिंडुगुरला मंडल के कोंकणी गांव और केसानुपल्ली और दचेपल्ली मंडल के नादिकुड़ी गांवों, गुंटूर जिले में कई वर्षों से अवैध खनन हो रहा है।

बयान में कहा गया है, इससे सरकार और अन्य लाइसेंस प्राप्त लीज धारकों को राजस्व हानि हुई और प्राकृतिक संसाधनों का भी दोहन हुआ।

एसजीके

Created On :   20 Nov 2020 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story