दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तरों पर सीबीआई का छापा, हिरासत में पार्टनर

CBI raids on the offices of CBI Red Dilip Buildcon, partner in custody
दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तरों पर सीबीआई का छापा, हिरासत में पार्टनर
सीबीआई की रेड दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तरों पर सीबीआई का छापा, हिरासत में पार्टनर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के बड़े उद्योगपति दिलीप सूर्यवंशी के ठिकानों पर शुक्रवार सुबह सीबीआई का छापा पड़ा है। ये पूरा मामला भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी के रिश्वत लेने से जुड़ा हुआ है।

दिलीप बिल्डकॉन के चूनाभट्टी इलाके में स्थित दफ्तर पर सीबीआई की टीम जांच में जुटी हुई है। देश के कई राज्यों में दिलीप बिल्डकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम देखने वाली कंपनी के पार्टनर देवेंद्र जैन को भी पूछताछ के बाद सीबीआई ने हिरासत  में ले लिया है। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी  ऑफ इंडिया के अधिकारी को बीस लाख रूपये रिश्वत देने के मामले में सीबीआई ये कार्रवाई कर रही है।

शेयर पर दिखा असर

दिलीप बिल्डकॉन पर हुई इस कार्रवाई का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है। जैसी ही दिलीप बिल्डकॉन पर कार्रवाई की खबरें सुर्खियों में आईं उसके बाद से डीबीएल के शेयरों में 4.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। डीबीएल शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों में से एक है। कंपनी हाईवे और मेट्रो रेल, होटल निर्माण जैसे कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डिंग जैसे कामों में शामिल है।

 

Created On :   31 Dec 2021 4:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story