CBSE पेपर लीक : कोचिंग चलाने वाले ABVP नेता समेत 2 शिक्षक और 9 छात्र गिरफ्तार

CBSE paper leak: 2 teachers and 9 students held including ABVP leaders running coaching
CBSE पेपर लीक : कोचिंग चलाने वाले ABVP नेता समेत 2 शिक्षक और 9 छात्र गिरफ्तार
CBSE पेपर लीक : कोचिंग चलाने वाले ABVP नेता समेत 2 शिक्षक और 9 छात्र गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, रांची/पटना। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र कहां से और कैसे लीक हुआ, इस बात का खुलासा करते हुए झारखण्ड पुलिस ने बड़ी करवाई की है। झारखंड के जिले चतरा की पुलिस ने निजी कोचिंग संचालक (ABVP) और दो शिक्षकों समेत नौ छात्रों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का मूल सूत्रधार बिहार गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो पटना मे रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रहा था। जांच कर रहे अधिकारीयों ने बताया है कि ट्यूटरों और छात्रों से पूछताछ की गई और सभी ने कहा कि उन्हें किसी और से पेपर मिले थे। अभी तक पूछताछ के दौरान किसी भी तरह के रूपए पैसों के लेनदेन की बात सामने नहीं आई है। जांच टीम ने पूछताछ में शामिल शिक्षकों और छात्रों से 50 से अधिक मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं। 

 

गूगल से भी मांगी है मदद
CBSE के इस पेपर लीक मामले में स्टडी विजन कोचिंग के संचालक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के संयोजक सतीश पांडेय और उनके सहयोगी पंकज सिंह शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों के तार दिल्ली के सिक्षा माफियाओं से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया है कि आरोपी CBSE बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों से मोटी रकम वसूलकर अधिक नंबर दिलाने का काम करते थे। पुलिस ने करवाई के दौरान चतरा के नाजरेथ विद्या निकेतन के प्रीतम टोप्पो के मोबाइल से गणित का प्रश्न पत्र भी बरामद किये हैं। बता दें पुलिस ने गूगल से भी उस ईमेल एड्रेस के बाबत भी जानकारी मांगी है जहां से CBSE प्रमुख को ईमेल भेजकर सूचना दी गई थी कि 10वीं कक्षा का गणित का पर्चा लीक हो गया है। इस मामले में पुलिस चतरा के सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

अभी भी चल रही है छापेमारी 
गौरतलब है कि इस साल CBSE के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 5 मार्च से शुरू हुए थे। 12वीं का इकनॉमिक्स का एग्जाम 27 मार्च को हुआ था, जबकि 10वीं का गणित का एग्जाम 28 मार्च को हुआ था। देश के कई हिस्सों से खबरे आ रही थी की बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक हो गए है। जिसके बाद CBSE ने फैसला लेते हुए इन पेपरों को रद्द कर दिया। CBSE के अधिकारियों ने कहा था कि छात्रों के हित को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है। छात्रों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस ने पेपर लीक मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर देश की युवा शक्ति के भविष्य को अंधकार में डालने का आरोप लगाए थे। जिसके बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रीप्रकाश जावड़ेकर ने इसे काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस को आरोपियों के खिलाफ करवाई करने के सख्त निर्देश दिए थे। प्रशिक्षु आईपीएस सौरव ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए सभी बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय वह डीएवी स्कूल के छात्र हैं। उनके नतृत्व में गठित की गई टीमें झारखंड बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही है। 

Created On :   31 March 2018 5:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story