केंद्र पैसे वाले ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लागू करे : पलनीस्वामी

Center implements law to ban online games with money: Palaniswami
केंद्र पैसे वाले ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लागू करे : पलनीस्वामी
केंद्र पैसे वाले ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लागू करे : पलनीस्वामी
हाईलाइट
  • केंद्र पैसे वाले ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लागू करे : पलनीस्वामी

चेन्नई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने केंद्र से पैसे की संलिप्तता वाले ऑनलाइन गेम्स को प्रतिबंधित करने के लिए कानून लागू करने का आग्रह किया है।

कोयमबटूर में गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए पलनीस्वामी ने कहा, राज्य सरकार ने कानून बनाया है। लेकिन इसे केंद्र सरकार ही लागू करवा सकती है। इसके लिए सरकार के पास पूरी शक्ति है।

पलनीस्वामी ने हाल ही में मीडिया से कहा था कि ऑनलाइन रम्मी की वजह से कई लोगों ने आत्महत्या की है। सरकार पैसे की संलिप्तता वाले ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि कानून कुछ इस तरह से बनाया जाएगा कि जो इस तरह के ऑनलाइन गेम्स के ऑर्गनाइजर और पार्टिसिपेंट्स हैं, उन्हें दोषी माना जाएगा और सजा दी जाएगी।

आरएचए/एएनएम

Created On :   19 Nov 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story