जावड़ेकर ने कहा- कम होगा NCERT का सिलेबस, लोगों से मांगेंगे सुझाव

central minister prakash javadekar on NCERT syllabus education
जावड़ेकर ने कहा- कम होगा NCERT का सिलेबस, लोगों से मांगेंगे सुझाव
जावड़ेकर ने कहा- कम होगा NCERT का सिलेबस, लोगों से मांगेंगे सुझाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि अगले दो से तीन वर्षों में एनसीईआरटी अपने पाठ्यक्रम में कमी करेगा। उन्होने बताया कि उनका मंत्रालय इस सप्ताह अपनी वेबसाइट पर एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को कम करने पर शिक्षकों, अभिभावकों, शैक्षिक विशेषज्ञों, विद्यार्थियों तथा सभी संबंधित हितधारकों से सुझाव मांगेगा। उन्होने कहा कि दो महीने के बाद वे सुझावों की समीक्षा करेंगे और पाठ्यक्रम कम करने के बारे में ठोस कदम उठाएंगे।

विद्यार्थी केवल डाटाबैंक नहीं है : जावड़ेकर
जावड़ेकर ने सोमवार को यहां कहा कि विद्यार्थी केवल डाटाबैंक नहीं है। शिक्षा का मुख्य मकसद बच्चों को अच्छा इंसान बनाना है। मूल्यों से जुड़ी शिक्षा, जीवन की कुशलताएं, प्रायोगिक सीख और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने जैसी बातों को अपनाना आज समय की जरूरत है। उन्होने कहा कि पाठ्यक्रम घटाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों के बुनियादी सिद्धांतों को सिखाना है और उन्हें संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए व्याख्या और विश्लेषण करना सीखना है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि मंत्रालय द्वारा आयोजित 6 कार्यशालाओं तथा राज्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठकों में देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विचार उभर कर सामने आया। इस बैठक में बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षा विशेषज्ञों, राज्य सरकार के अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों तथा अनेक शिक्षक शामिल हुए थे।

Created On :   27 Feb 2018 12:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story