मप्र में बनेगा चंबल प्राग्रेस वे : शिवराज

Chambal Progress Way to be built in MP: Shivraj
मप्र में बनेगा चंबल प्राग्रेस वे : शिवराज
मप्र में बनेगा चंबल प्राग्रेस वे : शिवराज

भोपाल, 17 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के चंबल क्षेत्र में चंबल प्राग्रेस वे बनाने का ऐलान किया है। इस मार्ग का जल्दी ही भूमिपूजन होगा और निर्माण कार्य चालू हेागा।

मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को ट्वीट किया, मैंने अभी-अभी मंत्रालय में हुई मीटिंग में ये फैसला लिया है कि मेरे पिछले कार्यकाल में जो चंबल एक्सप्रेस वे बनाने का फैसला लिया था, और जिसे कांग्रेस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था, उसे एक नए प्रारूप में चंबल प्राग्रेस वे के नाम से तुरंत बनाया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, ये चंबल के विकास का महा पथ बनेगा, महा पथ के दोनों तरफ चुनिंदा जगहों पर औद्योगिक इकाइयां और व्यापारिक व्यवस्थाएं बनाई जाएगी। मेरी नितिन गडकरी से अभी इस मुद्दे पर फोन से चर्चा हुई और हम दोनों बहुत जल्दी ही इस चंबल प्राग्रेस वे का भूमिपूजन करेंगे और काम चालू करेंगे।

Created On :   17 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story