दिल्ली में बारिश से ठंड बढ़ने के आसार
- दिल्ली में बारिश से ठंड बढ़ने के आसार
नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में मंगलवार सुबह हल्की बारिश ने ठंड को फिर से बढ़ा दिया। राजधानी में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिन भर में आंधी के साथ ओलावृष्टि का अनुमान जताया था। सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 4.4 मिमी बारिश हुई।
आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि हल्की बारिश के कारण दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है। इसमें मंगलवार को 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान भी जाहिर किया गया है।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब है। सफर के अनुसार, मंगलवार को पीएम10 242 पर पीएम2.5 की माप 136 रही।
देश के उत्तरी भाग में कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 14 ट्रेने देर से चल रही हैं।
Created On :   28 Jan 2020 3:01 PM IST