भोपाल: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मिंटो हॉल में होगा सवा करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ

भोपाल: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मिंटो हॉल में होगा सवा करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ
भोपाल: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मिंटो हॉल में होगा सवा करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ
हाईलाइट
  • भोपाल में गांधी की पुण्यतिथि पर सवा करोड़ हनुमान चालीसा का जाप

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में गुरुवार 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर हनुमान चालीसा का सवा करोड़ जाप किया जाएगा। राज्य के जनसंपर्क मंत्री ने बुधवार को बताया कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है, और इस मौके पर मिंटो हाल में शाम 7.30 बजे से 8.30 बजे के बीच पंडित विजय शंकर मेहता सवा करोड़ हनुमान चालीसा का जाप करेंगे। इस आयोजन में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे।

राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों का ब्यौरा देते हुए शर्मा ने बताया कि राज्य में उद्योग लगाने के लिए आवश्यक अनुमति के लिए आवेदन देने में सात दिन के अंदर अनुमति दे दी जाएगी, और विभाग की ओर से अगर अनुमति नहीं दी जाती है तो उसे अनुमति दिया जाना माना जाएगा।

 

Created On :   29 Jan 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story