जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 4 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
By - Bhaskar Hindi |29 Sept 2020 8:00 PM IST
जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 4 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 4 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
श्रीनगर, 30 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को 3 अ्रप्रैल को हंदवारा में हुई एक आतंकी घटना के सिलसिले में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों व उनके गुर्गो के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।
पुलिस ने कहा कि जांच का निष्कर्ष आने के बाद उपयुक्त अदालत में गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आतंकी परवेज अहमद चोपन, मुदासिर अहमद पंडित, मोहम्मद शफी शेख और बुरहान दीन वनी उर्फ बुरहान और आतंकियों के तीन गुर्गो आजाद अहमद भट,अल्ताफ अहमद बाबा और इरशाद अहमद चालकू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।
एसजीके
Created On :   30 Sept 2020 1:30 AM IST
Tags
Next Story