चाईल्ड लाईन 1098 द्वारा दी जा रही है प्रदेश में बच्चों को परामर्श की सुविधा जिले में टेलिफोनिक सायको सोशल हेल्प डेस्क स्थापित
म.प्र. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग म.प्र. के अंतर्गत प्रदेश में बच्चों को परामर्ष की सुविधा चाईल्ड लाईन 1098 द्वारा दी जा रही है। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में टेलिफोनिक सायको सोशल हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री चन्द्रसेना भिड़े ने बताया कि इसी तारतम्य में राजगढ़ जिले में टेलिफोनिक सायको सोशल हेल्प डेस्क स्थापित कर डेस्क के प्रभारी श्री देवेन्द्र बैरागी मोबाईल नम्बर 90098-71090 एवं श्री राहुल चौरसिया मोबाईल नम्बर 77709-09948 होंगे। जिले में कोरोना महामारी एवं लॉक डाउन में कोई भी बच्चा परेशान हो या तनावग्रस्त हो या फिर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो चाईल्ड लाईन 1098 के साथ साथ सायको सोशल परामर्षदाता के मोबाईल नम्बरों 90098-71090 एवं 77709-09948 पर टेलीफोनिक माध्यम से निःशुल्क परामर्ष ले सकते हैं।
Created On :   7 July 2020 5:09 PM IST