ओडिशा पुलिस ने कोलकाता स्थित फर्म के एमडी को गिरफ्तार किया
- पश्चिम बंगाल में चिटफंड कंपनी के खिलाफ तीन मामले भी दर्ज किए गए
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कोलकाता से एक चिटफंड कंपनी के प्रबंध निदेशक को ओडिशा में 2.62 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
आरोपी की पहचान जेटेक्स ओसेनेयर प्राइवेट लिमिटेड के एमडी जयदीप राहा के रूप में हुई है। गिरफ्तारी पुरी जिले के बलंगा थाना अंतर्गत भानापुर निवासी सुभाष चंद्र प्रधान की रिपोर्ट पर दर्ज मामले में की गई है। ईओडब्ल्यू के अधिकारी ने कहा कि चिट फंड कंपनियों एम्बिशियस डायवर्सिफाइड प्रोजेक्ट्स मैनेजमेंट लिमिटेड, कोलकाता और ओएके इंडिया मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने अपने निदेशकों और सदस्यों के माध्यम से 2010 और 2014 की अवधि के दौरान ओडिशा के 1968 निवेशकों से उच्च ब्याज दर के साथ चुकाने के प्रलोभन के तहत अवैध रूप से 2.62 करोड़ रुपये एकत्र किए।
अधिकारी ने कहा कि इसके बाद, उन्होंने ब्याज और मूल राशि का भुगतान किए बिना अपने कार्यालय बंद कर दिए और इलाके से भाग गए। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि उक्त एकत्रित राशि में से वर्ष 2011-12 के दौरान लगभग 1.83 करोड़ रुपये की राशि जेटेक्स ओशनएयर प्रा. लिमिटेड, जिसका एमडी वर्तमान आरोपी जयदीप राहा है। उन्होंने बताया कि पकड़े जाने के बाद इतनी बड़ी राशि मिलने के संबंध में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
पश्चिम बंगाल में चिटफंड कंपनी के खिलाफ तीन मामले भी दर्ज किए गए हैं। इससे पहले चिटफंड कंपनी के एमडी ओंकार सिंह और अन्य निदेशकों कुणाल तिवारी, अरशद हुसैन और मृंगंका शेखर चक्रवर्ती को मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 Oct 2022 5:30 PM IST