राजस्थान के चुरू में 17 सालों में दिसंबर में सबसे ज्यादा 33 डिग्री तापमान

Churu in Rajasthan has highest 33 degree temperature in December in 17 years
राजस्थान के चुरू में 17 सालों में दिसंबर में सबसे ज्यादा 33 डिग्री तापमान
राजस्थान के चुरू में 17 सालों में दिसंबर में सबसे ज्यादा 33 डिग्री तापमान
हाईलाइट
  • राजस्थान के चुरू में 17 सालों में दिसंबर में सबसे ज्यादा 33 डिग्री तापमान

जयपुर, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। जब उत्तर भारत भीषण सर्दी झेल रहा है और अक्टूबर-नवंबर में ही दशक के सबसे ज्यादा ठंडे दिन दर्ज हो चुके हैं, तब राजस्थान के चुरू और बाड़मेर शहर में पारा ऊपर चढ़ रह है। यहां पिछले कई सालों में दिसंबर का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है।

शुक्रवार को चूरू में 33.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, जो पिछले 17 सालों में दिसंबर का सबसे अधिक तापमान था। अधिकारियों के मुताबिक, इससे पहले 2003 में इसी तारीख को 33.5 डिग्री तापमान था।

इसी तरह बाड़मेर में भी पिछले 12 साल में सबसे ज्यादा 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। राज्य में तापमान में तेज वृद्धि देखी जा रही है।

राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसमें अजमेर मे 32.1, जयपुर में 30.9 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 33, चित्तौड़गढ़ में 32.6 और भीलवाड़ा में 32.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   5 Dec 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story