पशिचम बंगाल में एक अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल, थिएटर

Cinema hall, theater to open in West Bengal from October 1
पशिचम बंगाल में एक अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल, थिएटर
पशिचम बंगाल में एक अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल, थिएटर
हाईलाइट
  • पशिचम बंगाल में एक अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल
  • थिएटर

कोलकाता, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सभी सिनेमा हॉल, नृत्य-गायन और मैजिक शो एक अक्टूबर से शुरू करने की इजाजत दे दी है। लेकिन इसमें 50 से ज्यादा प्रतिभागी शाामिल नहीं हो सकते।

ममता बनर्जी ने शनिवार रात को ट्वीट किया कि, सामान्य स्थिति में लौटने के लिए जात्रा, नाटक, मैजिक शो, सिनेमा हॉल, संगीत नृत्य-गायन एक अक्टूबर से 50 प्रतिभागियों के साथ शुरू करने की इजाजत दी जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा ये इजाजत सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और कोविड-19 से बचने के लिए दूसरी शतोर्ं के साथ दी जाएगी।

बता दें कि राज्य में सभी सिनेमा हॉल, थिएटर कोविड-19 के चलते मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के कारण बंद कर दिए गए थे।

एसकेपी

Created On :   27 Sept 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story