कनिमोझी से भारतीय होने का सवाल पूछने के मामले की होगी जांच : सीआईएसएफ
चेन्नई, 10 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कहा है कि उसने उस घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें चेन्नई हवाईअड्डे पर तैनात उसकी एक महिला सुरक्षाकर्मी ने द्रमुक सांसद कनिमोझी से सवाल किया था कि क्या वह एक भारतीय हैं।
एक ट्वीट में, सुरक्षा बल ने कहा, सीआईएसएफ ने मामले की जांच का आदेश दिया है। यह सीआईएसएफ की नीति नहीं है कि वह किसी विशेष भाषा पर जोर दे।
कनिमोझी ने रविवार को ट्वीट किया था, आज, हवाईअड्डे पर, एक सीआईएसएफ अधिकारी ने मुझसे उस समय पूछा कि क्या मैं भारतीय हूं जब मैंने उसे तमिल या अंग्रेजी में मुझसे बात करने के लिए कहा, क्योंकि मुझे हिंदी नहीं आती। मैं जानना चाहती हूं कि भारतीय होने का मतलब हिंदी जानना कब से हो गया।
तमिलनाडु में राजनेताओं ने उत्तर भारतीयों को रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर जैसे स्थानों पर तैनात करने के खिलाफ आवाज उठाई है, जहां स्थानीय लोगों को उनसे बातचीत करनी है।
हवाईअड्डे की घटना ऐसे समय में हुई है, जब कनिमोझी की पार्टी न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तीन-भाषा फॉमूर्ला का विरोध कर रही है।
कनिमोझी ने तुरंत प्रतिक्रिया देने और कार्रवाई करने के आश्वासन के लिए सीआईएसएफ को धन्यवाद दिया है।
Created On :   10 Aug 2020 2:30 PM IST