कमीशन को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेस और BJP नेता, जमकर फेंकी कुर्सियां

Clash between congress leader and bjp members in chhindwara mp
कमीशन को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेस और BJP नेता, जमकर फेंकी कुर्सियां
कमीशन को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेस और BJP नेता, जमकर फेंकी कुर्सियां

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। मध्यप्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच मंगलवार की शाम जमकर हाथापाई हुई। यह मारपीट और हाथापाई कमीशन की बात को लेकर हुई थी। इस दौरान दोनों ही पार्टियों के समर्थकों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर कुर्सियां भी फेंकी। यह घटना मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव शहर की है।

जानकारी के अनुसार जुन्नारदेव शहर के नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को शाम 4 बजे से सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में भाजपा और कांग्रेस के प्रतिनिधि और उनके समर्थक शामिल थे। इसी दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों ने पूर्व नपाध्यक्ष पर कमीशन लेने का गंभीर आरोप लगाया। इस बात को लेकर पूर्व नपाध्यक्ष आदर्श शर्मा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धनश्याम तिवारी के बीच जमकर बहस हो गई। इसके बाद देखते ही देखते ये बहस लड़ाई में तब्दील हो गई और दोनों दलों के समर्थकों ने कुर्सियां फेंकनी प्रांरभ कर दी।

इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ता ने एक लकड़ी का टूकड़ा पूर्व नपाध्यक्ष आदर्श शर्मा की ओर फेंककर घायल करना चाहा, मगर वह टुकड़ा आदर्श के कानों से टकराकर निकल गया। जिससे उनकी बाली निकल गई और कान से खून बहने लगा। इसके बाद हालात और भी ज्यादा बिगड़ गए और भाजपा समर्थक कांग्रेसियों से भिड़ गए। दोनों दलों के पदाधिकारियों ने किसी तरह इस विवाद को सुलझाया। मामला शांत होते ही दोनों दलों के प्रतिनिधियों ने जुन्नारदेव थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है।

पूर्व नपाध्यक्ष आदर्श शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, सुबोध राय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही थाने पहुंचे धनश्याम तिवारी की शिकायत पर भी पूर्व नपाध्यक्ष आदर्श, पार्षद शंकरलाल सेन, दर्शन मिगलानी, शशिकांत मालवीय पर भादवि की धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला दोनों ओर से दर्ज कर लिया गया है, जांच अभी जारी है।

Created On :   28 March 2018 12:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story