टिकरी सीमा पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प
- टिकरी सीमा पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प
नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली-बहादुरगढ़ राजमार्ग के पास टिकरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध मार्च को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस को वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे और दिल्ली में प्रवेश करना चाह रहे किसानों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष शुरू हो गया।
टिकरी सीमा पर कई किसानों को अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश करते देखा गया, वहीं सुरक्षा बल आंसू गैस से लैस बंदूकों और अन्य उपायों के साथ मार्च को रोकते हुए देखे गए।
दिल्ली पुलिस द्वारा भारी ट्रकों और ट्रॉलियों को रास्ते में रूकावट के तौर पर प्रयोग में लाया गया है, लेकिन किसान उन्हें धक्का देकर हटा रहे हैं। उन्हें रास्ते को साफ करने के लिए अपनी ट्रॉलियों से रस्सी बांध कर बड़े वाहनों को हटाने का प्रयास करते देखा गया।
किसानों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए डीएमआरसी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।
डीएमआरसी ने ट्वीट के माध्यम से कहा, ग्रीन लाइन पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, पंडित श्री राम शर्मा, टिकरी बॉर्डर, टिकरी कलां और घेवर स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार अब बंद हैं।
दिल्ली पुलिस किसानों से मार्च आगे नहीं ले जाने का अनुरोध करने के लिए लगातार घोषणाएं कर रही है, हालांकि, बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए किसानों ने बार-बार किए जा रहे अनुरोधों पर ध्यान नहीं दिया और दिल्ली में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं।
टिकरी सीमा पर सुरक्षा घेरा पार करने की कोशिश करने पर किसानों को खदेड़ने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया गया।
इसी तरह के ²श्य सिंघू सीमा पर भी देखे गए, जहां दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए कई आंसू गैस के गोले दागे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं दिल्ली की सीमा पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार सुबह किसानों के साथ बातचीत करने का भी प्रयास किया।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   27 Nov 2020 2:00 PM IST