गंगा की स्वच्छता सरकार की ही नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी : केशव

Cleanliness of Ganga is not only the responsibility of the government but also the society: Keshav
गंगा की स्वच्छता सरकार की ही नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी : केशव
गंगा की स्वच्छता सरकार की ही नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी : केशव
हाईलाइट
  • गंगा की स्वच्छता सरकार की ही नहीं
  • समाज की भी जिम्मेदारी : केशव

गाजीपुर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मंगलवार को यहां कहा कि गंगा मां लोगों के लिए धरती पर आईं, और उनकी स्वच्छता सरकार ही नहीं, बल्कि समाज की भी जिम्मेदारी है।

गंगा यात्रा के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गाजीपुर के सैदपुर मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, गंगा जी के किनारे रहने वाले लोगों का भरण-पोषण गंगा मईया कर रही हैं। गंगा के किनारे खेतों में बिना किसी खाद बीज के ही फसलें लहलहाती हैं। जिनमें गंगा जी के लिए भाव नहीं है, वे गंगा यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं। गंगा स्वच्छ करने की जिम्मेदारी अकेले सरकार की नहीं, बल्कि समाज की भी है।

केशव ने कहा कि आप सभी को पता है कि दुनिया भर से 24 करोड़ लोग प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी लगा कर गंगा का आशीर्वाद लिया।

उन्होंने कहा, गंगा किसी जाति धर्म और मजहब की नहीं है, गंगा सबकी है। गंगा यात्रा का उद्देश्य गंगा जी को निर्मल और अविरल बनाने के साथ-साथ सभी को गंगा अर्थ से जोड़ना है। लोगों को जागरूक करना है। गंगा किनारे के गांवों में गंगा पार्क और जैविक खेती होने जा रही है। गंगा तालाब का निर्माण सरकार करवा रही है। इससे गांवों का विकास होगा।

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, गंगा किनारे किसानों का मैं आवाहन करूंगा कि गंगा तट वाले खेतों में ऑर्गेनिक खेती करें, जिससे न केवल गंगा जी निर्मल होंगी, बल्कि हमें शुद्घ अन्न मिल सकेगा। प्रदेश सरकार ऑर्गेनिक खेती की व्यवस्था कर रही है।

उन्होंने कहा, पॉलीथिन हमें बीमार कर रही है, आप लोग पॉलीथिन और प्लस्टिक उत्पादों को गंगा जी में न गिरने दें, हम सबका दायित्व है कि गंगा जी को निर्मल और अविरल करने में भागीदार बनें।

केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा , नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, समाज सुधारक हैं। उ.प्र. में कुछ नेता हैं, जो केवल अपने घर की संपत्ति बढ़ाने में लगे थे, वे कह रहे हैं कि भाजपा वाले लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ये वे लोग हैं, जिनके लिए गंगा केवल पानी है, लेकिन गंगा जी हमारे लिए प्राणदायिनी है।

पांडेय ने कहा, बलिया दूबे छपरा से प्रारंभ गंगा यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। लोग जगह-जगह रथ यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत कर रहे हैं। गंगा जी को लेकर सभी में उत्साह है।

उन्होंने कहा कि यह सिद्धपुरी नगरी है, और प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा को नए अर्थो में सशक्त करने का बीड़ा उठाया है। मंत्री ने कहा, उन्होंने उत्तर प्रदेश को गंगा यात्रा के लिए चुना, यह हमारा सौभाग्य है।

गाजीपुर के सैदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि निर्मल और अविरल गंगा हमारी संस्कृति रही है।

-- आईएएनएस

Created On :   28 Jan 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story