चमोली में फटा बादल, आंधी-तूफान से देश भर में करीब 75 की मौत

cloudburst in chamolis narayan bagad village no casualties reported
चमोली में फटा बादल, आंधी-तूफान से देश भर में करीब 75 की मौत
चमोली में फटा बादल, आंधी-तूफान से देश भर में करीब 75 की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भीषण गर्मी के बीच अचानक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो पहुंचाई लेकिन कई जगहों पर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई। तेज आंधी तूफान और बारिश की वजह से अब तक देशभर में करीब 75 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं राजस्थान में बारिश से करीब 27 लोगों की मौत होने की खबर है।

 

यूपी में सबसे ज्यादा तबाही

उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में बुधवार को आए भयंकर तूफान ने करीब 75 लोगों की जान ले ली। इनमें से उत्तर प्रदेश में 45 लोगों की मौत होने की खबर है। उत्तर प्रदेश के आगरा में सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। घटना के तुरंत बाद ही यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। 


राजस्थान में दो दर्जन से ज्यादा की मौत 

राजस्थान में भी तूफान ने जमकर तबाही मचाई। जिसकी वजह से करीब 27 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान के भरतपुर में तूफान सबसे ज्यादा तेज रहा। जानकारी के मुताबिक 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आया था। भरतपुर में 11 लोगों की मौत हुई है। कई जगह सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात भी प्रभावित हुआ। वहीं अलवर में आंधी तूफान से 4 लोगों की मौत हुई। अलवर में जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। धौलपुर में 6 और झुंझुनू में एक व्यक्ति की मौत हुई है। 


चमोली के नारायण बागड़ गांव में फटा बादल 

जानकारी के मुताबिक चमोली जिले में बुधवार को तेज बारिश के बाद नारायण बागड़ गांव में बादल फटे हैं। जिसकी वजह से कई घर और दुकानें बर्बाद हो गईं। बादल फटते ही मलबा पहाड़ से बहकर नीचे आ गया और दर्जनों घरों और दुकानों में घुस गया है। मलबे से कर्णप्रयाग - ग्वालदम हाइवे करीब आधे घंटे बंद रहा। वहीं जीत सिंह मार्केट में हाइवे पर खड़े ट्रक, कार सहित 5 वाहन भी मलबे में दब गए। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन बेमौसम बिजली गिरने और बादल फटने के बाद से लोग दहशत में हैं। 

 

 

मौसम विभाग ने पहले ही लगाया था अनुमान

मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि राज्य में अगले 36 से 48 घंटों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार  प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। बारिश के अलावा तेज रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना भी जताई गई है। जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। गुरुवार को भी प्रदेश भर में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में भी बादल छाये रहने और हल्की बारिश की संभावना है।

 

 

पंजाब में किसानों को भारी नुकसान 

पंजाब में बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर आई। अमृतसर में दाना मंडी में पड़ा अनाज बारिश की वजह से खराब हो गया। 

Created On :   3 May 2018 8:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story