कोझिकोड विमान हादसे में मारे गए को-पायलट की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया

Co-pilots wife killed in Kozhikode aircraft accident gives birth to son
कोझिकोड विमान हादसे में मारे गए को-पायलट की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया
कोझिकोड विमान हादसे में मारे गए को-पायलट की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया
हाईलाइट
  • कोझिकोड विमान हादसे में मारे गए को-पायलट की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया

मथुरा, 6 सितंबर (आईएएनएस)। पिछले महीने कोझिकोड अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के को-पायलट दिवंगत कैप्टन अखिलेश कुमार के परिवार में आखिरकार एक खुशी ने दस्तक दी है, जो परिजनों के चेहरों पर मुस्कुराहट लेकर आया है।

पायलट की पत्नी मेघा शुक्ला ने मथुरा के नयति मेडिसिटी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया है।

गर्भावस्था के दौरान मेघा की देखभाल कर रही टीम की अगुवाई करने वालीं डॉ. प्रीति भदौरिया ने कहा, मेघा ने 5 सितंबर को हमारे अस्पताल में 2.75 किलो वजन के बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों ठीक है और अगले दो दिनों में डिस्चार्ज होने की संभावना है।

डॉक्टर ने कहा कि पिछला महीना मेघा और उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा है।

एक बयान में परिवार ने कहा, हमारे लिए, बच्चे का जन्म हमारे जीवन में वो खुशी ले आया है, जिसे अखिलेश हमारी जिंदगी में लेकर आए थे। हम बेहद खुश हैं और हम जानते हैं कि आज वह जहां भी हैं, बहुत खुश होंगे।

वीएवी/एसजीके

Created On :   6 Sep 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story