मॉक ड्रिल के दौरान हुआ हादसा, दूसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत
- प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए दी जाने वाली ट्रेनिंग (मॉक ड्रिल) के दौरान एक छात्रा हादसे का शिकार हो गई।
- मृतक छात्रा अलनदुराई गांव की लोगेश्वरी नागामल कॉलेज ऑफ ऑर्ट्स एंड साइंस से बीबीए की पढ़ाई कर रही थी।
- मॉक ड्रिल के दौरान 19 वर्षीय छात्रा की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। कोएंबटूर जिले के अलनदुराई गांव में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए दी जाने वाली ट्रेनिंग (मॉक ड्रिल) के दौरान एक छात्रा हादसे का शिकार हो गई। मॉक ड्रिल के दौरान 19 वर्षीय छात्रा की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। दरअसल मॉक ड्रिल में अभ्यास के दौरान छात्रा को कॉलेज की दूसरी मंजिल से छलांग लगानी थी, लेकिन ट्रेनर ने जैसे ही उसे हल्का सा धक्का दिया, वो नीचे जा गिरी। नीचे बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बने सनशेड से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के तुरंत बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
संस्थानों में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए होता है मॉक ड्रिल
आपको बता दें कि, स्कूल-कॉलेजों, सरकारी दफ्तरों, और संस्थानों में समय-समय पर प्राकृतिक आपदाओं और हादसों के समय बचाव के लिए मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया जाता है जिमसें कि ऐसे हादसों के दौरान बचाव के तरीके सिखाए जाते हैं लेकिन अलनदुराई गांव में आपदाओं से निपटने की ट्रेनिंग ही हादसे का कारण बन गयी।
BBA की पढ़ाई कर रही थी छात्रा
जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा अलनदुराई गांव की लोगेश्वरी नागामल कॉलेज ऑफ ऑर्ट्स एंड साइंस से बैचलर ऑफ बिजनेस एडिमिनिस्ट्रेशन (BBA) की पढ़ाई कर रही थी।
क्या अभ्यास के लिए तैयार थी छात्रा
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी जारी हुआ है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि छात्रा दूसरी मंजिल से कूदने के लिए तैयार नही थी। ऐसे में ट्रेनर के हल्के धक्के से ही वो नीचे गिर गई। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से बिल्डिंग के नीचे नेट लगाया गया था।
पुलिस कर रही है हादसे की जांच
पुलिस का कहना है कि इस ट्रेनिंग में 20 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। फिलहाल इस घटना की जांच जारी है। इसके तहत कॉलेज की प्रिंसिपल और ट्रेनर से पूछताछ की जा रही है और मौजूद लोगों के भी बयान दर्ज कराए जाएगे।
Created On :   13 July 2018 12:06 PM IST