मप्र के लटेरी गोलीकांड की जांच के लिए आयोग गठित

Commission constituted to investigate the Leteri shooting incident of MP
मप्र के लटेरी गोलीकांड की जांच के लिए आयोग गठित
मध्य प्रदेश मप्र के लटेरी गोलीकांड की जांच के लिए आयोग गठित
हाईलाइट
  • मुठभेड़ में गोली चलने की घटना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में वन विभाग के अमले और जनजातीय वर्ग के ग्रामीणों के बीच हुई मुठभेड़ की जांच के लिए राज्य सरकार ने सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है। यह आयोग तीन माह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।

ज्ञात हो कि विदिशा जिले के वन परिक्षेत्र लटेरी (दक्षिण) ग्राम खटयापुरा में इसी साल नौ अगस्त को वन अमले एवं अनुसूचित जनजाति के ग्रामीणों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली चलने की घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु और छह लोग घायल हो गए थे। इस घटना की जांच के लिये एकल सदस्य जांच आयोग गठन संबंधी गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आयोग इस घटना की विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर तीन महीने में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगा।

राज्य शासन ने उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति वी.पी.एस. चौहान की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित किया गया है। आयोग अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट करेगा कि किन परिस्थितियों में घटना घटित हुई, वनकर्मियों द्वारा किया गया बल प्रयोग तत्कालीन घटना की परिस्थितियों में उपयुक्त था या नहीं, यदि बल प्रयोग किया जाना आवश्यक नहीं था, तो इसके लिये दोषी कौन है। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और अन्य आवश्यक समझे जाने वाले बिन्दुओं पर भी आयोग रिपोर्ट में अपने सुझाव देगा।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 Aug 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story