पत्रकार से राजनेता बनी सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी, बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

Congress appointed supriya srinet as national spokesperson
पत्रकार से राजनेता बनी सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी, बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता
पत्रकार से राजनेता बनी सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी, बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता
हाईलाइट
  • बनी कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • महाराजगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं सुप्रिया
  • सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने पत्रकार से राजनेता बनी सुप्रिया श्रीनेत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने श्रीनेत को लोकसभा चुनाव में महाराजगंज सीट से टिकट दी थी, लेकिन वह बीजेपी के पंकज चौधरी से हार गई थीं। 

सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारिता जगत में बड़ा चेहरा है। वह टाइम्स टेलीविजन नेटवर्क के बिजनेस चैनल ईटी नाउ में कार्यकारी संपादक थीं। ईटी नाउ से पहले उन्होंने एनडीटीवी में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर अपनी सेवाएं दी। सुप्रिया ने लेडी श्रीराम कॉलेज से हिस्ट्री में मास्टर्स डिग्री की है। 

बता दें सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस के पूर्व सांसद हर्षवर्धन की बेटी है। उनके पिता ने साल 2014 में महाराजगंज सीट से बीजेपी नेता पकंज चौधरी को हराया है। हर्षवर्धन दो बार इस सीट से सांसद रहे। वर्ष 2016 में उनकी मृत्यु हो गई। सुप्रिया एक प्रखर वक्ता है। वह यूपी में बीजेपी सरकार के खिलाफ काफी मुखर रही हैं। 


 

Created On :   21 Sept 2019 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story