पायलट के लिए कांग्रेस का दरवाजा बंद नहीं : अविनाश पांडे

Congress not closed for Pilot: Avinash Pandey
पायलट के लिए कांग्रेस का दरवाजा बंद नहीं : अविनाश पांडे
पायलट के लिए कांग्रेस का दरवाजा बंद नहीं : अविनाश पांडे
हाईलाइट
  • पायलट के लिए कांग्रेस का दरवाजा बंद नहीं : अविनाश पांडे

जयपुर, 15 जुलाई (आईएएनएस)। सचिन पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख पद से हटाए जाने के अगले दिन बुधवार को पार्टी नेता अविनाश पांडे ने कहा कि असंतुष्ट नेता के लिए पार्टी के सभी दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी ने ट्वीट कर कहा, पायलट के लिए पार्टी में दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दें। उन्हें अपनी गलती का अहसास है। मैं प्रार्थना करता हूं कि वह भाजपा के बुने जाल से निकल आएं।

उनका यह बयान तब आया है, जब पायलट ने स्पष्ट किया कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे।

अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बागियों की अगुवाई करने के कारण कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मंगलवार को सचिन पायलट को राजस्थान पीसीसी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया है।

Created On :   15 July 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story