ट्विटर पर बदला राहुल गांधी का पता, 7 महीने में बढ़े 37 लाख फॉलोअर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पता ट्विटर पर अब बदल गया है। अभी तक राहुल का ट्विटर हैंडल @OfficeOfRG के नाम से था, लेकिन अब ये बदलकर @RahulGandhi हो चुका है। अभी तक राहुल अपने सारे ट्वीट्स @OfficeOfRG ट्विटर हैंडल से किया करते थे, लेकिन अब उनका ऑफिशियल अकाउंट ट्वीटर पर मौजूद है। मौजूदा वक्त में देश-विदेश के तमाम बड़े नेताओं के अपने ऑफिशियल अकाउंट हैं, लेकिन राहुल गांधी का अभी तक कोई ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट नहीं था, लेकिन अब राहुल भी ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट वाले नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
सिर्फ पता बदला और कुछ नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर पर सिर्फ पता ही बदला है, बाकी सब पहले की ही तरह है। यानी कि अगर आप पुराने ट्वीटर हैंडर @OfficeOfRG को फॉलो करते थे, तो अब आप @RahulGandhi को फॉलो कर रहे हैं। इतना ही नहीं @OfficeOfRG के नाम से जितने ट्वीट किए गए थे, वो भी उनकी वॉल पर ही आ गए हैं। अब अगर ट्वीटर पर @OfficeOfRG को सर्च करेंगे, तो आपको एक मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा कि "ये अकाउंट अभी मौजूद नहीं है।"
जिस सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, वही बन रहा अब राहुल की ताकत
ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं राहुल
राहुल गांधी ट्विटर पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। रोजाना उनके अकाउंट से कम से कम एक ट्वीट तो किया ही जाता है। गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले ही राहुल ने ट्विटर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। हालांकि @OfficeOfRG अकाउंट काफी समय से बना हुआ था, लेकिन वो इतना एक्टिव नहीं था। गुजरात चुनाव के दौरान राहुल ने रोजाना मोदी सरकार से एक सवाल पूछा, जिसको काफी पसंद किया गया। राहुल गांधी ट्विटर पर इतना पसंद किए गए कि जुलाई से सितंबर तक सिर्फ 2 महीने में ही राहुल के फॉलोअर्स 10 लाख से ज्यादा बढ़ गए थे। राहुल पिछले काफी वक्त से ट्वीटर पर आक्रामक रवैया अपना रहे हैं और नए नाम के साथ आते ही राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोला।
Modi Ji, those were some fancy power point slides. A quick word of advice:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 16, 2018
You"re right about Rising India. One small issue - it’s rising against you. #News18RisingIndia
आते ही पीएम मोदी पर जोरदार हमला
राहुल गांधी ने ट्वीटर पर पता बदलने के बाद फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने आते ही ट्वीट किया जिसमें लिखा था "मोदी जी, ये कुछ फैंसी पॉवर पॉइंट्स स्लाइड्स थे। इसके लिए एक सलाह है। आप राइजिंग इंडिया के बारे में सही हैं, लेकिन एक छोटी सी समस्या है कि इंडिया आप ही के खिलाफ बढ़ रहा है।"
5 महीने में बढ़े 27 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
राहुल गांधी के ट्वीटर पर चमकने के बाद से उनके फॉलोअर्स भी बढ़ गए हैं। ट्वीटर पर एक्टिव होते ही उनके फॉलोअर्स पिछले 7 महीने में 37 लाख से ज्यादा बढ़ गए हैं। अभी राहुल गांधी के ट्वीटर पर 61 लाख 88 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि जुलाई 2017 में राहुल के ट्वीटर फॉलोअर्स करीब 24.93 लाख थे। यानी देखा जाए तो पिछले 7 महीनों में राहुल गांधी के फॉलोअर्स 37 लाख तक बढ़ गए। वहीं राहुल ट्वीटर पर सिर्फ 94 लोगों को ही फॉलो ही करते हैं, जिनमें कांग्रेस के कई सीनियर लीडर्स समेत, अमिताभ बच्चन, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, लालू प्रसाद यादव, ममता बनर्जी, भगवंत मान जैसे नेताओं को भी फॉलो करते हैं। हालांकि खास बात ये है कि राहुल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को तो फॉलो करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को नहीं करते। यहां तक कि राहुल ने प्रधानमंत्री ऑफिस को भी फॉलो नहीं किया।
Created On :   17 March 2018 10:01 AM IST