कांग्रेस ने केंद्र पर त्यौहर स्पेशल ट्रेनों के किराए में वृद्धि के लिए निशाना साधा

Congress targeted Center for increase in fares of festival special trains
कांग्रेस ने केंद्र पर त्यौहर स्पेशल ट्रेनों के किराए में वृद्धि के लिए निशाना साधा
कांग्रेस ने केंद्र पर त्यौहर स्पेशल ट्रेनों के किराए में वृद्धि के लिए निशाना साधा
हाईलाइट
  • कांग्रेस ने केंद्र पर त्यौहर स्पेशल ट्रेनों के किराए में वृद्धि के लिए निशाना साधा

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने बुधवार को त्यौहारों के अवसर पर चलाई जा रही ट्रेनों के लिए किराए में वृद्धि पर केंद्र पर निशाना साधा और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, हम मांग करते हैं कि सरकार को तत्काल बढ़े हुए किराए को वापस ले लेना चाहिए और इसके लिए सब्सिडी दी जानी चाहिए, ताकि आम आदमी के लिए ट्रेन से यात्रा करना संभव हो और उनके पॉकेट पर भी अतिरिक्त भार न पड़े।

कांग्रेस ने कहा कि रेलवे को किसी कारण से भारतीय यात्रा के लिए बैकबोन कहा जाता है। यह इसलिए क्योंकि इसमें बिना पॉकेट पर अतिरिक्त भार दिए यात्रा करवाने की क्षमता है।

वल्लभ ने कहा, बीते कुछ महीनों में लाखों लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं, सरकार ने त्यौहार में प्रोत्साहन देने के बजाए आम आदमी पर अतिरिक्त भारत डाल दिया।

उन्होंने कहा, लेकिन सरकार त्यौहार के इस मौसम में मदद करने के बदले, त्यौहार स्पेशल ट्रेनों के भाड़े में औसत से 25-30 प्रतिशत ज्यादा की वृद्धि कर रही है।

सरकार ने हाल ही में त्यौहारों में यात्रा करने के लिए भीड़ को देखते हुए 392 ट्रेनों की घोषणा की है। इन ट्रेनों को 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के लिए चलाया गया है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   22 Oct 2020 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story