BJP के बाद अब कांग्रेस का हेडक्वार्टर भी बदलेगा, ये होगा नया एड्रेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हाल ही में अपने नए हेडक्वार्टर का उद्घाटन किया है। अब खबर आ रही है कि कांग्रेस भी अपना हेडक्वार्टर शिफ्ट करने की तैयारी में है। इतना ही नहीं, बताया ये भी जा रहा है कि कांग्रेस के हेडक्वार्टर के कंस्ट्रक्शन का काम तेजी से चल रहा है और इस साल के आखिरी तक उसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस का नया हेडक्वार्टर भी आईटीओ के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर आने वाला है। बता दें कि फिलहाल कांग्रेस का हेडक्वार्टर 24, अकबर रोड पर मौजूद है।
कौन बना रहा है कांग्रेस हेडक्वार्टर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के नए हेडक्वार्टर की बिल्डिंग को बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए पार्टी ने LT कंपनी को टेंडर दे रखा है और इस साल के अक्टूबर तक की डेडलाइन दी गई है। ये वही कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसने बीजेपी हेडक्वार्टर को बनाया है।
क्या होगा कांग्रेस का नया एड्रेस?
बीजेपी की तरह ही कांग्रेस का नया हेडक्वार्टर भी आईटीओ के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर आने वाला है। कांग्रेस के नए हेडक्वार्टर का नाम इंदिरा भवन ही होगा और इसका नया एड्रेस 9, कोटला रोड होगा। बताया जा रहा है कि इस साल के अक्टूबर या नवंबर तक नया हेडक्वार्टर बनकर तैयार हो जाएगा
क्यों शिफ्ट किया जा रहा है ऑफिस?
दरअसल, बताया जा रहा है कि सरकार ने कांग्रेस को अक्टूबर 2018 तक 24, अकबर रोड पर मौजूद हेडक्वार्टर को खाली करने को कहा है। इसलिए पार्टी की तरफ से भी कंस्ट्रक्शन कंपनी को अक्टूबर तक की डेडलाइन दी गई है।
कब तक हो सकता है इसका उद्घाटन?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कांग्रेस के नए हेडक्वार्टर की बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है और इसका ढांचा लगभग तैयार किया जा चुका है। बताया ये भी जा रहा है कि इसमें फिनिशिंग का काम भी शुरू हो चुका है, जो 6 महीने में पूरा हो जाएगा। माना जा रहा है कि इस नए हेडक्वार्टर का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर 19 नवंबर के दिन किया जा सकता है।
अभी कहां कांग्रेस का ऑफिस?
बता दें कि अभी कांग्रेस का हेडक्वार्टर 24, अकबर रोड पर मौजूद है, जबकि यूथ कांग्रेस और NSUI का ऑफिस रायसीना रोड पर 5 नंबर बंगले में बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, नए हेडक्वार्टर में कांग्रेस और उसके बाकी संगठनों के ऑफिस एक ही जगह होंगे। बता दें कि 24 अकबर रोड पर कांग्रेस ऑफिस पिछले 4 दशकों से है।
कांग्रेस के नए ऑफिस में क्या होगा?
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के नए हेडक्वार्टर जिसे इंदिरा भवन के नाम से जान जाएगा, उसमें एक बड़ा सा ऑडिटोरियम होगा। ये ऑडिटोरियम बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद होगा, जिसमें पार्टी के बड़े प्रोग्राम होंगे। इसके अलावा इसमें कैफेटरिया समेत कई तरह की सुविधाएं भी होंगी। इसके साथ ही कांग्रेस का नया हेडक्वार्टर दो तरफ से खुला होगा। इसका एक गेट दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर होगा, तो दूसरा गेट कोटला रोड पर खुलेगा। हालांकि, मेन एंट्री कोटला रोड से ही होगी।
बीजेपी का नया ऑफिस
हाल ही में खुला है बीजेपी का नया हेडक्वार्टर
बीजेपी ने भी करीब 34 साल बाद अपने ऑफिस को शिफ्ट किया है। पहले पार्टी का ऑफिस 11, अशोका रोड पर मौजूद था, लेकिन अब पार्टी का नया ऑफिस 6 दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर होगा। इस ऑफिस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी को ही किया है। बीजेपी की इस नई बिल्डिंग को तीन ब्लॉक में बांटा गया है। इसकी मेन बिल्डिंग सात-मंजिला है और उसके आसपास मौजूद दोनों बिल्डिंगें तीन-तीन मंजिल की हैं। इस ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर पर बीजेपी और जनसंघ से जुड़े महापुरुषों की प्रतिमा लगाई गई है। इस इमारत के एक तरफ पार्क, दूसरी तरफ रेलवे क्वार्टर और तीसरी तरफ इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन है।
Created On :   23 Feb 2018 7:51 AM IST