इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की

Congress workers and police busted in Indore
इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की
इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की
हाईलाइट
  • इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की

इंदौर, 27 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के रवैये के खिलाफ और बाजार खोले जाने की मांग को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाने की कोशिश की। इसी को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।

इंदौर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर के मध्य क्षेत्र के बाजार खोलने की मांग की है। इंदौर के अन्य हिस्सों के बाजार हालांकि खुल रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि लोगों की नौकरियां चली गई हैं, राशन नहीं मिल रहा है, स्कूल फीस वसूल रहे हैं। इसके अलावा ठेले नहीं लगने दिए जा रहे, सब्जी मंडी को बंद करा दिया गया है, सब्जी बेचने वालों को रास्ते किनारे बैठने नहीं दिया जा रहा है। इसके उलट, शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। यह सरकार और प्रशासन का दोहरा रवैया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के विरोध में परदेसीपुरा से पाटनीपुरा तक रैली निकाली और मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की। इसी को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने बताया कि वह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।

Created On :   27 July 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story