यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ कांग्रेस का 21 अगस्त से प्रदर्शन

Congresss protest against urea black marketing from August 21
यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ कांग्रेस का 21 अगस्त से प्रदर्शन
यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ कांग्रेस का 21 अगस्त से प्रदर्शन

लखनऊ, 19 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य में चल चल रही यूरिया की कालाबाजारी और किल्लत के खिलाफ गुरुवार को धरना प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त यूरिया की दिक्कत मुख्य रूप से सरकार द्वारा प्रायोजित एक संकट है। इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी 21 अगस्त को प्रदर्शन करेगी।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, प्रदेश में जिस तरह से सहकारी समितियों से यूरिया खाद गायब कर दी गयी है, उससे यह साफ होता है कि प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी सरकारी संरक्षण में की जा रही है। सरकार समर्थित बिचौलियों ने प्रदेश में यूरिया संकट पैदा करके किसानों को बर्बाद करने का जो षडयंत्र रचा है, आपदा काल में यह कालाबाजारी किसानों को कमर तोड़ने का काम कर रही है। कोरोना आपदा, प्राकृतिक मार-बाढ़ और ओलावृष्टि से पहले ही किसान टूट गया है। इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी 21 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा, योगी सरकार सहकारी समितियों को नष्ट करने का कुचक्र रच रही है, ताकि प्रदेश के किसानों को पूरी तरह से बाजार के हवाले करके निजी क्षेत्र को मजबूत कर सके। हालात इतने खराब है कि किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को सहकारिता मंत्री को पत्र लिखना पड़ा।

लल्लू ने कहा कि यूपीए सरकार के लिए किसान हित सबसे उपर था। भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा अब बेनकाब हो चुका है। सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों के गोद में बैठ गयी है। किसान विरोधी इस सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक हमारी पार्टी संघर्ष करेगी।

वीकेटी/आरएचए

Created On :   19 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story