देश में फिर से बढ़ रहे कोरोना के केस, दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 1797 नए मामले
- अच्छी बात यह है कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना के केसों की संख्या में धीरे-धीरे ईजाफा होने लगा है। खासकर राजधानी दिल्ली में तो कोरोना के केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है बीते 24 घंटों में यहां 1797 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही दिल्ली की संक्रमण दर भी आठ फीसदी के पार जा चुकी है।
एक समय पूरी दुनिया को अपनी जद में ले चुके कोरोना वायरस को लेकर माना जा रहा था कि यह धीरे धीरे अब दुनिया से समाप्त हो सकता है लेकिन हाल ही में दुनिया भर से आ रही खबरों की मानें तो कोरोना कई देशों में फिर से एक्टिव हो रहा है। इसके केस कई देशों में तेजी से बढ़ रहे है। चीन में फिर से कोरोना वायरस लोगों को अपनी चपेट ले रहा है। वहीं अब भारत में भी कोरोना वायरस फिर से अपने पैर पसारने लगा है।
बता दें गुरूवार को दिल्ली में कोरोना के 1323 केस सामने आए थे। वहीं आज 1797 मामले दर्ज किए गए है। एक दिन के अंदर ही कोरोना के केसों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। आंकड़ो की बात करें तो राजधानी दिल्ली में अभी कुल कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 4843 हो चुकी है।दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि अच्छी बात यह है कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ी है। लेकिन जिस तरह से कोरोना अपने पैर पसार रहा है उसने सरकार की चिंता जरूर बढ़ा दी है।
दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक और केरल में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। देश में सामने आने वाले कुल मामलों में 81.37 फीसदी मामले अकेले इन पांच राज्यों हैं। जिसमें अकेले महाराष्ट्र से ही 33.12 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही कोरोना के मामले जरूर ज्यादा सामने आ रहे हैं, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं है, इसलिए उनको अस्पताल में भी एडमिट करने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। इन्ही बातों को ध्यान में रखकर सरकार भी लगातार लोगों से पैनिक ना करने की अपील कर रही है। जो कोरोना के केस सामने आ रहे है उनमें से ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट के सबसे ज्यादा केस देखने को मिल रहे है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,847 नए मामले सामने आए वहीं 14 लोगों की मौत हुई। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 63 हजार के पहुंच गयी है। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 63,063 हैं।
Created On :   17 Jun 2022 11:29 PM IST