कोरोना संकट: आरएसएस की देशवासियों से अपील, अक्षय तृतीया पर घर में करें हवन

Corona crisis: RSS appeals to the country to perform havan on Akshaya Tritiya
कोरोना संकट: आरएसएस की देशवासियों से अपील, अक्षय तृतीया पर घर में करें हवन
कोरोना संकट: आरएसएस की देशवासियों से अपील, अक्षय तृतीया पर घर में करें हवन

डिजिटल डेस्क, लखनऊ, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस की दहशत पूरी दुनिया में फैली हुई है। इससे मुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर लोगों से हवन पूजन करने की अपील की है। इसी दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत का वक्तव्य भी होगा, जिसे सुनने के लिए ऑनलाइन भी व्यवस्था की गई है।

अवध प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह प्रशांत भाटिया ने बताया कि आरएसएस की ओर से 26 अप्रैल के दिन समाज में विभिन्न मत, पंथ, व संघ कार्यकर्ता अपने घरों में प्रात: हवन-पूजन करेंगे। जिससे वातावरण शुद्ध हो। भटिया ने बताया कि अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में सभी लोग प्रात: 7 से 11 बजे के बीच हवन करेंगे। हवन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को शुद्ध करना एवं विश्व को जल्द से जल्द कोरोना वायरस से मुक्ति मिलें इसके लिए प्र्थना करनी है।

उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया 26 अप्रैल की शाम 5 बजे राष्ट्रीय संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का नागपुर से उद्बोधन होगा। संघ के कार्यकर्ताओं को सरसंघचालक संबोधित करेंगे। प्रान्त संघचालक प्रभुनारायण के अनुसार सरसंघचालक वर्तमान परि²श्य व हमारी भूमिका के विषय में कार्यकर्ताओं का उद्बोधन करेंगे। यह बौद्धिक संघ के ऑफीशियल यू-ट्यूब चैनल यूट्यूब डाट काम व फेसबुक पेज पर लाइव होगा।

 

Created On :   25 April 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story