केरल में यूएपीए के तहत गिरफ्तार माकपा कार्यकर्ताओं को जमानत मिली

CPI (M) activists arrested under UAPA in Kerala got bail
केरल में यूएपीए के तहत गिरफ्तार माकपा कार्यकर्ताओं को जमानत मिली
केरल में यूएपीए के तहत गिरफ्तार माकपा कार्यकर्ताओं को जमानत मिली
हाईलाइट
  • केरल में यूएपीए के तहत गिरफ्तार माकपा कार्यकर्ताओं को जमानत मिली

कोच्चि, 9 सितंबर (आईएएनएस)। केरल पुलिस की विशेष टीम द्वारा गिरफ्तार किए जाने और फिर एनआईए द्वारा हिरासत में लेने के लगभग 10 महीने बाद मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से जुड़े कोझिकोड के दो युवकों को बुधवार को एनआईए की अदालत ने कड़ी शर्तो के साथ जमानत दे दी।

कानून और पत्रकारिता के दो छात्रों, एलन शुएब और थाही फाजिल (दोनों माकपा कार्यकर्ता) को नवंबर में उनके गृहनगर कोझिकोड से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उनके पास से नक्सली पर्चे बरामद किए थे जिनमें जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम की निंदा की गई थी।

एनआईए अदालत ने दोनों को अपने पासपोर्ट सौंपने और सप्ताह में एक बार स्थानीय पुलिस के सामने पेश होने को कहा है।

केरल पुलिस ने इन युवकों को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोपी बनाया था और बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले की कमान अपने हाथ में ली।

मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन द्वारा दोनों युवकों को नक्सली कहे जाने के बाद हंगामा मच गया था, जबकि कोझिकोड जिले के माकपा ने इससे इनकार किया था।

यह मुद्दा केरल विधानसभा में भी गूंजा था, कांग्रेस ने इस मामले पर विजयन को आड़े हाथों लिया था।

वीएवी/एसजीके

Created On :   9 Sept 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story