BJP Youth Parliament: ''सोनिया गांधी के बेटे न होते राहुल तो बेच रहे होते पकौड़े''

critics on Sonia gandhi and Rahul in BJP Youth mock Parliament
BJP Youth Parliament: ''सोनिया गांधी के बेटे न होते राहुल तो बेच रहे होते पकौड़े''
BJP Youth Parliament: ''सोनिया गांधी के बेटे न होते राहुल तो बेच रहे होते पकौड़े''

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी दिल्ली में 2019 लोकसभा चुनावों के लिए पहली मोक पार्लियामेंट आयोजित की थी। जिसमें बीजेपी पार्टी से जुड़े बहुत से युवा नेताओं ने भाग लिया था। इस पार्लियामेंट में देश के युवाओं को संबोधित करते हुए कुछ बड़े नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी वार किया। बीजेपी की ओर से कांग्रेस को लेकर वंशवाद जैसी बातें कही गई। इसी कड़ी में सांसद रमेश बिधूड़ी ने युवाओं से कांग्रेस को नकारने की अपील भी की। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर "मन की बात" में युवाओं के लिए मोक पार्लियामेंट करने की बात कही थी। पीएम ने कहा था कि, ‘हम हमारे सभी जिलों में मोक पार्लियामेंट का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें हम भारत के भविष्य और विकास के मुद्दों पर बात करेंगे।’ 

 

सोनिया-राहुल पर किए गए कटाक्ष


उन्होंने कहा कि ‘अगर राहुल गांधी (शहजादे) का जन्म सोनिया गांधी (रानी) के गर्भ से नहीं हुआ होता तो वह आज कहीं पर पकौड़े बेच रहे होते। इतना ही नहीं उन्होंने सोनिया गांधी पर भी तीखा वार करते हुए कहा कि अगर उनकी शादी राजीव गांधी से नहीं हुई होती तो वह भी आज इटली के किसी ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट ही होतीं।’ बता दें कि लगातार बीजेपी की ओर से सोनिया और राहुल को लेकर निशाना साधा जा रहा है। हालांकि विपक्ष में बैठी कांग्रेस भी इससे चूक नहीं रही है। कभी राहुल पीएम मोदी के कपड़ों को लेकर बोलते नजर आते हैं, तो कभी बीजेपी की ओर से राहुल के जैकेट को लेकर निशाना साधा जाता है।

 


 

 

बीजेपी की बजट 2019 की तैयारी


बीजेपी इस वक्त 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोरशोर से जुट चुकी है। अभी चार दिन पहले  ही बजट पेश किया गया है। जिस पर भी विपक्ष कई सवाल उठा रहा है। वहीं बीजेपी का कहना है कि बजट सही पेश हुआ है। पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर सभी सासंद और मंत्री मिशन 2019 के लिए कमर कस चुके हैं। पार्टी द्वारा युवाओं के लिए मोक पार्लियामेंट का आयोजन भी किया जा रहा है। वहीं रमेश बिधूड़ी ने कहा कि इस तरह की मोक पार्लियामेंट आयोजित करने से पार्टी को गति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की सभी योजनाओं, विचारधारा पर युवाओं के बीच बात करने से अपनी पार्टी की लोकप्रियता में बढ़ोत्तरी होगी। ‘विपक्ष’ के सदस्य 25 वर्षीय अमित सिंह ने कहा, "अगर हम नहीं सीखते हैं तो हम भी संसद में राहुल गांधी की तरह ही सो जाएंगे।"

 

युवाओं को दिया जा रहा ज्ञान

 
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने भी कहा कि "अपनी पार्टी वंशवाद और पक्षपात से दूर है। हमारी पार्टी कैडर आधारित पार्टी है। हमारे पीएम जमीन से जुड़े हैं। हम नेताओं की एक नई पीढ़ी के निर्माण में विश्वास रखते हैं।" बता दें कि इस पार्लियामेंट में मोक सेशन के दौरान ‘सरकार’ और ‘विपक्ष’ दोनों की ही ओर से नोटबंदी, जीएसटी, नौकरी, भ्रष्टाचार, बजट जैसे मुद्दों पर तर्क-वितर्क किए गए। यह कार्यक्रम युवाओं को लोकतत्र का ज्ञान देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

Created On :   5 Feb 2018 8:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story