आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवान शहीद, एक नाबालिग की भी मौत (लीड-1)
By - Bhaskar Hindi |26 Jun 2020 9:30 AM IST
आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवान शहीद, एक नाबालिग की भी मौत (लीड-1)
श्रीनगर, 26 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा कस्बे में शुक्रवार को हुए एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। हमले में एक पांच साल का बच्चा भी मारा गया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार पादशाही बाग में मोटरसाइकिल से आए आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की एक पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी की।
हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान श्यामल कुमार शहीद हो गए। उनके सिर में गोली लगी थी। वहीं पांच साल का बच्चा नेहान भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन दोनों ने दम तोड़ दिया।
इस क्षेत्र को बंद कर दिया गया और खबर लिखने तक ऑपरेशन जारी था।
Created On :   26 Jun 2020 3:00 PM IST
Tags
Next Story