मुंबई में कस्टम, डीआरआई ने हेरोइन जब्त की

Custom in Mumbai, DRI seized heroin
मुंबई में कस्टम, डीआरआई ने हेरोइन जब्त की
मुंबई में कस्टम, डीआरआई ने हेरोइन जब्त की

मुंबई, 10 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई में नशीले पदार्थो की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए मुंबई कस्टम और राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने न्हावा शेवा पोर्ट ट्रस्ट पर कार्गो कंटेनर से करीब 1,000 करोड़ रुपये की कीमत के 191 किलोग्राम हेरोइन को जब्त किया है।

अधिकारियों ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी।

ड्रग को आयुर्वेदिक मेडिसिन बताया गया था। माना जा रहा है कि इसकी उत्पति अफगानिस्तान की है और शनिवार की देर रात बनाई गई थी।

कस्टम के माध्यम से इसकी तस्करी को सुगम बनाने के आरोप में दो कस्टम क्लीयरिंग हाउस एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है और 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि उच्च श्रेणी की गुणवत्ता वाला मादक पदार्थ को बांस के रंग में रंगे प्लास्टिक के पाइपों में छुपा दिया गया था और इसे पारंपरिक सामान्य दवा बताया गया था।

आपूर्ति के स्रोत, तस्करी का संचालन किस तरह से हो रहा था और क्या विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों से बचने के लिए पहले भी इस तरह की कोशिश की जा चुकी है, इस बात की जांच चल रही है।

Created On :   10 Aug 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story