चक्रवाती तूफान सागर को लेकर अलर्ट जारी, 5 राज्यों में बरपा सकता है कहर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘सागर’ के संबंध में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप को आज अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती तूफान यमन के अदन शहर से करीब 390 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और सोकोत्रा द्वीप समूह से 560 किलोमीटर पश्चिमी-उत्तर पश्चिम में अदन की खाड़ी के ऊपर केंद्रित है। ये तूफान अदन की खाड़ी से उठा है, आपको बता दें कि वैसे भी उत्तर भारत में तूफान को लेकर पहले ही विभाग ने चेतावनी दे रखी है।
गुरुवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में गुरुवार को भी धूल भरी आंधी आई और बारिश हुई, इससे कई पेड़ उखड़ गए और सड़कों पर गिर गए। जिससे कई इलाकों में ट्रैफिक बाधित हुआ और लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने चेताया
मौसम विभाग की एडवाइजरी में कहा गया है कि अगले 12 घंटों में इसके थोड़ा मजबूत होने और फिर पश्चिमी-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। अलर्ट में कहा गया है कि मछुआरे अगले 48 घंटों के दौरान अदन की खाड़ी और पश्चिमी मध्य और दक्षिण-पश्चिमी अरब सागर के आस-पास के क्षेत्रों में न जाएं। 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं तूफानी हवाएं 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच रही हैं। अगले 24 घंटों में इनकी चपेट में अदन की खाड़ी और पश्चिमी मध्य और दक्षिण पश्चिमी अरब सागर के आसपास के क्षेत्रों के आने की संभावना है।
उत्तर भारत में भी तेज आंधी का अलर्ट
बीती रात दिल्ली एनसीआर में फिर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इसके बाद आज मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाबा और राजस्थान समेत बीस राज्यों में दो दिन तक तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि बीते 15 दिनों में भारत के कई राज्यो में आए भयंकर तूफान से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। कहा जा रहा है कि चक्रवाती तूफान "सागर" अगले 12 घंटों में भारत की ओर बढ़ेगा। देश के दूसरे हिस्सों में भी पड़ेगा इसलिए बंदरगाहों को भी अलर्ट पर रखा है।
Created On :   18 May 2018 10:46 AM IST